Monday, September 13, 2010

कविता

वक्त का मरहम 
सावन की तरह
आयी घनघोर घटायें
सदमों की बरसात लिये
तकलीफ?
बहुत तकलीफ हुयी
इस बाढ मे बह गये
दिल मे करीने से संजोये
कुछ सपनों के चिथडे
रखे थी संभाल कर
इस आस मे कि शायद
लगा सकूँ उन पर कुछ पैबन्द
फिर से जी उठी थी
भूल गयी थी कि सावन
तो फिर आयेगा
मगर इस बाढ मे
वो चिथडे भी बह गये
रह गयी बस यादें
ज्येष्ठ आषाढ की धूप मे
सिकुडी मिट्टी की परत जैसी
हाँ तकलीफ हो रही है
हर बार होती है
हर बाढ पर होती है
बहुत तकलीफ
शायद वकत का मरहम
जानता ही इसका ईलाज।

5 comments:

रेखा श्रीवास्तव said...

जो जख्म देता है ऊपर वाला, उसका मरहम गर न बनाया होता तो उसने ये जख्म भी न बनाया होता. बस वक्त की परतें चढ़ने दीजिये कुछ तो दर्द कम होगा फिर वही एक संबल होगा.

vaishali said...

hello aunty. very well written. I think we relive our past and all the bad memories keep on haunting us. They cannot go and are a an integeral part of self

रानीविशाल said...

इस बाढ मे बह गये
दिल मे करीने से संजोये
कुछ सपनों के चिथडे
रखे थी संभाल कर
इस आस मे कि शायद
लगा सकूँ उन पर कुछ पैबन्द
फिर से जी उठी थी
भूल गयी थी कि सावन
तो फिर आयेगा
मगर इस बाढ मे
वो चिथडे भी बह गये
रह गयी बस यादें
bade se bada ghav samy ke sath hi bharata hai....aise dard ka aur koi marham nahi

अश्विनी कुमार रॉय Ashwani Kumar Roy said...

What can not be cured must be endured. It is rightly said that time is a great healer. However no words of solace can heal the wounds inflicted by the cruel time itself...

Radhey said...

आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है। इस लेख को पढ़कर बहुत अच्छा लगा। कृपया हमे भी सपोर्ट करे।

1. कैलाश पर्वत का रहस्य
2. अक्षरधाम मंदिर का रहस्य
3. आमेर का किला रहस्य
4. नाहरगढ़ किला जयपुर का रहस्य
5. आज भी दिखाई देते हैं भुत
6. Mehrangarh fort haunted story in Hindi

Tech and Money Earning
1. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
2. ब्लॉग क्या है? ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग कैसे बनाये
3. Google Task Mate App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?
4. My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye | My11 Circle क्या है?
5. Top 5 Cricket से पैसे कमाने वाला App
6. घर बैठे इंटरनेट से online paise kaise kamaye
7. vaccine registration kaise karen
8. Image Optimization kaise kare – Image SEO Tips
9. YouTube channel kaise banaye in Hindi - YouTube चैनल कैसे बनाये
10. YouTube से पैसे कैसे कमाए - How to Make Money from YouTube
Rahasyo ki Duniya
1. दिल्ली की सबसे भूतिया सड़क Delhi cantt Haunted
2. Shimla Tunnel number 33-Barog railway station
3. Roopkund Jheel - मुर्दों की झील का रहस्य
4. Ramoji Filmcity Hyderabad आज भी दिखाई देते हैं भुत
5. Pisaava Forest में छिपा है महाभारत का ये योद्धा
6. Gujrat के Dumas Beach का Rahasya - शामिल है सबसे डरावनी जगहों में
7. Garh kundar fort दूर से आता है नजर,पास जाते ही होता है गायब
8. Dow Hill kurseong भुतहा हिल स्टेशन
9. चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास - New!
10. Bhangarh fort - The most haunted fort in India, Rajasthan
11. 900 सालों से वीरान है राजस्थान का खजुराहो
12. 200 सालों से वीरान पड़ा है भारत का ये रहस्यमयी गांव
13. 200 साल पुराने राज-भवन में आज भी रहते हैं भूत
14. Shaniwar wada pune । दफ़न हैं किले में मराठाओं का इतिहास - New!
15. Ronaldo Willy जो लाशों को बदल देता है डायमंड में - New!
16. नाहरगढ़ किला जयपुर, राजस्थान - New!
17. Naale baa - Bangalore की चुड़ैल की रहस्यमयी घटना
17. Mehrangarh fort haunted story in hindi - New!
18. Jatinga Valley जिसमे पक्षी करते है आत्महत्या
19. Golkunda Fort Hyderabad-बेशकीमती खजाना,Kohinoor भी शामिल था
20. Begunkodar Railway Station-एक लड़की की वजह से 42 साल बंद रहा - New!